एडिटोरियल
Noida Crime: नोएडा में लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार, शादी करने के बाद गहने लेकर दुल्हन फरार

Noida Crime News: सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोगों से संपर्क करके उनकी शादी कराया करते थे और फिर शादी के बाद सारा गहना लेकर फरार हो जाया करते थे. फिलहाल एक महिला इस मामले में फर्क चल रही है.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रदीप, आमिर ,संतोष और मालती को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आमिर की पत्नी अनम अभी फरार चल रही है. उसकी तलाश की जा रही है.