विदेश
अफगानिस्तान का दावा: पाक सेना ने पक्तिका प्रांत के बरमल में किया हवाई हमला

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हवाई हमला किया है, जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने हमले करने की पुष्टि नहीं की है.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीन पोस्ट किए है. इसमें दावा किया गया है कि मारे गए और घायल हुए लोगों में अधिकतर लोग वज़ीरिस्तान से आए शरणार्थी हैं.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं और हमला अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. पाकिस्तान को ये याद रखना चाहिए है कि ऐसे हमले समस्या का समाधान नहीं है.”
पाकिस्तान कई बार कह चुका है कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल ‘तहरीक-ए-तालिबान’ संगठन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कर रहा है.