दिलजीत के सॉन्ग राइटर हरमनजीत सिंह ख्याला को मिली जान से मारने की धमकी

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। ‘लॉन्ग लाची’ जैसे सुपरहिट पंजाबी गानों के सॉन्ग राइटर हरमनजीत सिंह ख्याला से फिरौती मांगी गई है। हरमनजीत ने ‘रानी तत’ नाम से किताब भी लिखी है और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं। गीतकार ने धमकी और फिरौती मांगे जाने के बाद पलिस में FIR दर्ज करवाई है, जिसके बाद एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया गया है।
हरमनजीत सिंह ख्याला ने मानसा सदर थाने में शिकायत दी है। इसमें कहा है कि उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने मीडिया को बताया, ‘गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत मिली थी। उन्हें एक धमकी भरी चिट्टी मिली, जिसमें 5 लाख की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई है।’ बूटा सिंह गिल ने आगे कहा, ‘मानसा की सदर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। इसके बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है।’
हरमनजीत ने लिखे हैं ‘आर नानक पार नानक’ के बोल
गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला, मानसा जिले के गांव कोटललू में शिक्षक के रूप में भी तैनात हैं। उनके लिखे गए अधिकतर गाने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाए हैं। कई पंजाबी फिल्मों के लिए भी हरमनजीत ने गाने लिखे हैं। दिलजीत का गाना ‘आर नानक पार नानक’ के बोल भी हरमनजीत सिंह ख्याला ने ही लिखे हैं।