Hindi Newsएजुकेशनपरीक्षाUPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है? आंसर-की भी हो चुकी है जारी UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है? आंसर-की भी हो चुकी है जारी
UPPSC PCS Pre expected cut off: UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ इस बार ज्यादा जाने का अनुमान है। हालांकि आयोग ने आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में उम्मीदवार इस आंसर-की से अपने उत्तर चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी की जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की जांच करने चाहिए, फिर अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति हो तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करानी चाहिए। इसके बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है?
UPPSC प्रीलिम्स कट-ऑफ आमतौर पर अंतिम रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी की जाती है। ऐसे में जारी होने से पहले उम्मीदवार कट-ऑफ के लिए पिछले सालों के UPPSC प्रीलिम्स कट ऑफ की देख सकते हैं। पिछले कई सालों के कटऑफ को देखें तो ऐसे लग रहा कि इस साल अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 90-95 जा सकता है।
UPPSC PCS 2024 कटऑफ
कैटेगरी | संभावित कटऑफ |
UR | 90-95 |
EWS | 88-93 |
OBC | 88-93 |
SC | 85-90 |
ST | 85-90 |
PwD | 85-90 |
महिला उम्मीदवार | 87-92 |
सभी सम्मिलित अभ्यर्थी दिए गए उत्तरों से अपने सही उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि उन्हें प्रश्नों एवं उत्तरों में कोई विसंगति नजर आती है तो वे इस संबंध में अपना अभ्यावेदन/आपत्ति (प्रासंगिक साक्ष्यों सहित) आयोग के समक्ष पेश कर सकते हैं।