एडिटोरियल

Hindi Newsएजुकेशनपरीक्षाUPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है? आंसर-की भी हो चुकी है जारी UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है? आंसर-की भी हो चुकी है जारी

UPPSC PCS Pre expected cut off: UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ इस बार ज्यादा जाने का अनुमान है। हालांकि आयोग ने आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में उम्मीदवार इस आंसर-की से अपने उत्तर चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी की जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की जांच करने चाहिए, फिर अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति हो तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करानी चाहिए। इसके बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार UPPSC PCS प्रीलिम्स की कटऑफ कितनी जा सकती है?

UPPSC प्रीलिम्स कट-ऑफ आमतौर पर अंतिम रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी की जाती है। ऐसे में जारी होने से पहले उम्मीदवार कट-ऑफ के लिए पिछले सालों के UPPSC प्रीलिम्स कट ऑफ की देख सकते हैं। पिछले कई सालों के कटऑफ को देखें तो ऐसे लग रहा कि इस साल अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 90-95 जा सकता है।

UPPSC PCS 2024 कटऑफ

कैटेगरी संभावित कटऑफ
UR 90-95
EWS 88-93
OBC 88-93
SC 85-90
ST 85-90
PwD 85-90
महिला उम्मीदवार 87-92

आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम आंसर-की 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आंसर-की देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सम्मिलित राज्य/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (पी) परीक्षा-2024 के जनरल स्टडीज पेपर I और II के प्रश्नपत्र और उत्तर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रश्न और उत्तर 30 दिसंबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। पेपर के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को हाइलाइट और रेखांकित किया गया है (आयताकार बॉक्स में)।UPPSC

Image Source : UPPSC NOTICE
फॉर्मेट

 

सभी सम्मिलित अभ्यर्थी दिए गए उत्तरों से अपने सही उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि उन्हें प्रश्नों एवं उत्तरों में कोई विसंगति नजर आती है तो वे इस संबंध में अपना अभ्यावेदन/आपत्ति (प्रासंगिक साक्ष्यों सहित) आयोग के समक्ष पेश कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button